pyaaz
किचन टिप्स

इस ट्रिक को अपनाएं और चुटकियों में ढेर सारा लच्छेदार प्याज काटें |

इस ट्रिक से आप 1 मिनट के अंदर बहुत सारे लच्छेदार प्याज काट कर ढेर कर सकते हैं | 

खाने के साथ लच्छेदार प्याज सभी को पसंद आता है लेकिन इसे काटना बहुत मुश्किल काम लगता है |

ऐसी में मैं आपको आज ऐसा ट्रिक बताऊंगी जिसे अपनाकर आप कुछ ही मिनटों में बहुत सारे लच्छेदार प्याज काट कर ढेर कर सकते हैं |

इसके लिए आपको बस प्यार पिलर और कांटे वाली चम्मच यानी कि फोर्क की जरूरत पड़ेगी| 

अब सबसे पहले आपको प्याज के नीचे फोर्क लगाकर अपने हाथों से टाइट पकड़ना है | 

इसके बाद पिलर की सहायता से इसके लच्छे निकालते जाना है | 

इस ट्रिक से आप आसानी से लच्छेदार प्याज काट सकते हैं | 

नोट 

अगर आपको भी भी लच्छेदार प्याज बहुत पसंद है और काटना मुश्किल लग रहा है तो एक बार इस टिप्स को आजमा कर देखिये 

Leave a Reply

स्टोरीज़