बिना प्याज लहसुन के इस चटनी में जो स्वाद है, वह किसी और चटनी में कहां | इस चटनी में कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं डाला है मैंने, बस वही डाला है जो आप सभी के किचन में आसानी से उपलब्ध होगा| यह चटनी आपको बार-बार खाने का मन करेगा,यदि आप एक बार बनाकर खाएंगे तो |
इस चटनी की सबसे खास बात यह है कि इसे कभी भी और किसी भी दिन बनाकर खा सकते हैं | इसे नवरात्री या त्योहार के टाइम में भी बना सकते हैं, क्योंकि यह चटनी बिना प्याज लहसुन से बनता है |
Share karne ke dhanyvaad. Main zaroor try karungi.