आम की चटपटी चटनी इस तरीके से बनाएं

Scribbled Underline

 1

आजकल आम के सीजन में लोग तरह-तरह के आम की रेसिपी बनाकर खाते हैं अगर आपको आम पसंद है तो यह रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी|

Scribbled Underline

 2

सामग्री आम,  हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, सरसों का तेल, कड़ी पत्ता, खटाई, सूखी लाल मिर्च और सरसों के बीज |

Scribbled Underline

3

Scribbled Underline

विधि छिले हुए आम को काटकर हरी मिर्च, हल्दी पाउडर मिलाकर दरदरा पीस लेंगे |

 4

एक पैन में तेल गरम करके जीरा, करी पत्ता, सूखी लाल मिर्च, खटाई और सरसों के बीच का तड़का लगाएंगे|

Scribbled Underline

 5

अब तड़के के ऊपर पिसा हुआ आम का गुद्दा मिलाकर 2 मिनट पका देंगे |

Scribbled Underline

 5

फिर गैस को ऑफ कर देंगे और चटनी को सर्व कर लेंगे | तो हमारी आम की तड़का वाली चटपटी चटनी बनकर तैयार है |

Scribbled Underline