अचारी पनीर ,एक तीखा और चटपटा मुंह में पानी लाने वाला पनीर की सब्जी है | यह बनाने में बोहत ही आसान होता है और इसमें पनीर की वजह से प्रोटीन की मात्रा भी बहुत अधिक होता है |
जिसका स्वाद अचार से मिलता जुलता है, यह ग्रेवी वाली सब्जी है, और इसका स्वाद हल्का खट्टा होता है|
इसका अचार जैसा स्वाद और रंग पाने के लिए हर वह सामग्री डाला जाता है जिसका उपयोग आमतौर पर अचार बनाने में किया जाता है |
इसे खाने के बाद आप इसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे | वैसे तो पनीर के कई सारी सब्जी बनाए जाते हैं, अलग अलग तरीकों से |
लेकिन यह पनीर के उन सब्जियों में से एक रेसिपीज है जो बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसका स्वाद थोड़ा अलग होता है |
क्योंकि इसमें जो मसाले डलता है, वह सारे भुने हुए मसाले होतें हैं, जिससे इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है खाने में |
तो एक बार आप लोग भी जरूरी ट्राई करिए और अचानक घर पर आए मेहमानों को आप फटाफट से बनाकर खिलाइये, उन्हें भी अपनी कुकिंग स्किल से इंप्रेस कर सकतें हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ