आज मैं आप लोगों के लिए नमकीन और हेल्दी दलिया की रेसिपी लेकर आई हूँ जो नमकीन दलिया को आप नाश्ते या फिर डिनर किसी भी टाइम सर्व कर सकतें है |
दलिया की सबसे खास बात यह है की एक तो यह पौष्टिक होता ही है और ऊपर से यह बड़ी ही आसानी से बन भी जाता है |
वैसे तो बच्चे पौष्टिक कोई भी चीज नहीं खाना चाहते हैं लेकिन आप इस तरीके से दलिया बनाकर उन्हें खिलाएंगे तो बड़े ही चाव से खाएंगे क्योंकि इस दलिया को मैंने सिर्फ नमक डालकर बनाया है |
तो चलिए बनाना शुरू करते हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ