बताने की जरूरत नहीं है कि फ्रूट खाना सभी के लिए जरूरी होता है कई लोगों को फ्रूट खाना पसंद नहीं आता लेकिन फिर भी वह बिना मन के भी खाते हैं क्योंकि फ्रूट हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है |
लेकिन एक ही तरह का टेस्ट रोज खाना सबको पसंद नहीं आता हम लगभग बोरसे हो जाते हैं फिर हम उस में कुछ नए तरीके ढूंढते हैं उसके टेस्ट में कुछ बदलाव लाने के लिए और इसी पर टाइम हम फ्रूट से रिल्टेड अलग – अलग तरह की रेसिपी सर्च करते हैं जैसे फ्रूट चार्ट या फ्रूट क्रीम रेसिपी |
तो ऐसे में आज मैं आप लोगों को बताने वाली हूँ एक बहुत ही डिलीशियस फ्रूट क्रीम रेसिपी जिसे मैंने बहुत ही आसान तरके से बनाया है | मैंने इसे बनाने के लिए एक से ज्यादा तरीके का फ्रूट लिया है अगर इसमें से एक दो फ्रूट आपको नहीं पसंद आता है तो बाकी के फ्रूट्स को आप जरूर पसंद करते होंगे तो कुल मिलाकर आपको यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी |
😋👌