किचन टिप्स

किचन साफ करने के 8 बेहतरीन टिप्स

साफ सुथरा किचन किसको नहीं पसंद होता है लेकिन कई महिलाएं खाना बनाने के दौरान बहुत सारे सामान को इधर-उधर  फैला देती है फिर उसे साफ करने में बहुत परेशानी लगती है| 

लेकिन महिलाएं की आदत बोहत अच्छी होती है वह किचन में खाना बनाते-बनाते ही सारी चीजों की सफाई भी करते रहते है | 

लेकिन अगर आपका भी किचन बनाने के दौरान बहुत ज्यादा फ़ैल जाता है और फिर आपको समेटने में टिकक़्त लगती है तो अब आप परेशान मत होइए क्यूंकिआज मैं आप के लिए बहुत ही आसान सा टिप्स लेकर आई हूँ जिसकी मदद से आप भी अपने किचेन को हमेशा साफ रख सकते है | 

इसके लिए अब आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा और मेरे सारे टिप्स को फॉलो करना होगा अगर अपने सारे टिप्स फॉलो करके किचन में काम किया तो मुझे उम्मीद नहीं यकीन है कि आपको आगे कोई भी परेशानी उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपका किचन भी साफ रहेगा और खाना भी फ्रेश बनेगा |

तो फिर देर किस बात की चलिए मैं आपको बताना शुरू करती हूं और आप उन चीजों को फॉलो करना शुरू कीजिए|

1 रोज किचन को डिसइंफेक्टेंट लिक्विड पानी में मिलाकर कम से कम दो या तीन बार पोंछें | 

2 किचन कैबिनेट को साफ रखने के लिए सिरका और नींबू का मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल कर कैबिनेट पर स्प्रे कर दें  अच्छी तरीकों से और कुछ देर बाद नरम कपड़े से अगर कर साफ करें | 

3 किचन प्लेटफार्म को साफ करने के लिए दो से तीन कप पानी लेंगे उसमें तीन बड़ी चम्मच सिरका डालेंगे फिर इस मिक्सचर को मिला देंगे फिर साफ करेंगे इस मिक्सचर से | 

4 गैस से चिकनाई साफ करने के साबुन वाला पानी का उपयोग करेंगे जिससे ये जल्दी से आसानी से साफ़ हो जाएगा | 

5 किचन की दीवार में अगर तेल जम गया हो तो उसे हटाने के लिए एक बॉल में हल्का गर्म पानी लेंगे फिर उसमें थोड़ा सा शैंपू डालेंगे फिर इससे साफ करेंगे उसूखे कपड़े से पोछ देंगे | 

6 किचन का शीशा अगर गंदे हो गए हों तो उसे साफ करने के लिए अखबार का इस्तेमाल करेंगे|
7 किचन में रखे कचरे के डब्बे अगर गंदे हो गए हैं तो इसे साफ रखने के लिए इसमें रोज पन्नी का इस्तेमाल करें जिससे डब्बा भी नहीं गंदा होगा और डस्टबिन से बदबू भी नहीं आएंगी | 

8 किचन के फर्श साफ करने के लिए सबसे पहले हम किचन में झाड़ू लगाएंगे फिर गंदगी हट जाने के बाद  पानी में डिसइनफेक्टेंट मिलाकर पोंछ देंगे | 

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |