डिजर्ट

नवरात्रि में उपवास के लिए ऐसे मखाने की खीर बनाएं

5.0 from 3 votes

मखाने का प्रयोग व्रत में किया जाता है, मखाने की खीर विशेष रूप से उपवास के दिन में बनाई जाती है | 

यह खीर बहुत ही स्वादिष्ट होती है खाने में और इस खीर को बच्चों बहुत ही पसंद से खातें हैं |  

वैसे तो मखाने से कई सारे पकवान बनते हैं लेकिन आज मैं इसकी बहुत ही स्वादिष्ट मखाने की खीर की रेसिपी लेकर आई हूँ जिसे बनाना बहुत ही आसान है | 

इसे बनाकर आप नवरात्रों के उपवास में फलाहार कर सकते हैं, हमने इनमें स्वाद बढ़ाने के लिए बादाम, इलायची, पिस्ता, काजू और किशमिश का प्रयोग किया है | 

जिससे इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ गया है | तो आप भी इस तरीके से एक बार मखाने खीर बनाकर ट्राई करिए | 

मखाने की खीर की रेसिपी

Recipe by Jyoti Jha
5.0 from 3 votes
Course: DessertCuisine: IndianDifficulty: Easy
Servings

4

servings
Prep time

5

minutes
Cooking time

15

minutes
Total time

20

minutes

मखाने प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना गया है | तो एक बार बनाइये | और अपनी राय हमें जरूर लिखकर बताइए | मुझे पूरा विश्वास यह रेसिपी आपको बहुत ही पसंद आएगी | 

Cook Mode

Keep the screen of your device ON

Ingredients(सामग्री)

  • मखाने – 2 कप 

  • किशमिश – 7 – 8 

  • काजू – 10 

  • चीनी – ¼ कप 

  • दूध – 1 लीटर 

  • घी – 4 चम्मच 

  • हरी इलायची – 1 या 2 कूट कर 

  • पिस्ता – 4 – 5 

Directions(बनाने की विधि)

  • सबसे पहले किशमिश को धोकर अच्छे से साफ करके अलग में रख लेंगे | 
  • एक पैन में 4 चम्मच घी डालकर उसे गरम करेंगे गरम घी में सबसे पहले हम मीडियम आंच पर किशमिश फ्राई करके निकाल लेंगे | 
  • उसके बाद इसमें हल्का ब्राउन होने तक काजू को भी भूनकर निकल लेंगे, दोनों चीजों को निकाल कर एक प्लेट में अलग रख लेंगे | 
  • उसके बाद इसमें सारे मखाने डालकर उसे भी फ्राई करके निकाल लेंगे | 
  • मखाने को थोड़ा सा ठंडा होने देंगे, उसके बाद इसे मिक्सर जार में डालकर मोटा – मोटा पीस लेंगे | 
  • दूसरी तरफ एक बर्तन में दूध रख देंगे उबालने के लिए जब दूध उबलने लगेगा तब हम इसमें सारे   मखाने डालकर उसे पकाएंगे एकदम लो फ्लेम पर 5 से 7 मिनट तक उबलने देंगे | 
  • उसके बाद हम इसमें ड्राई फ्रूट्स और चीनी डालकर इसे मीडियम आंच पर कम से कम 5 से 7 मिनट तक और पकाएंगे फिर गैस को ऑफ कर देंगे | 
  • और इसे किसी बॉल में निकाल कर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व कर लेंगे | 
  • तो हमारी गरमा – गरम मखाने की खीर बन कर तैयार है परोसने के लिए | 

Notes

  • अगर आपको ड्राई फ्रूट पसंद नहीं है तो आप मखाने की खीर को आप बिना ड्राई फ्रूट्स के भी बना सकतें हैं सिर्फ चीनी और दूध के साथ | 

Did you make this recipe?

Follow us on Facebook

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |