आपने सादा पूरी, पानी पूरी, आलू पूरी और भी कई तरीके की पुरियों का स्वाद तो लिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी नारियल पूरी ट्राई किया है ?
यह बहुत ही सॉफ्ट होता है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसे आप प्लेन सब्जी या फिर आलू भुजिया के साथ सर्व करें तो यह बहुत ही टेस्टी लगेगा खाने में |
एक बार बनाकर इस पूरी को खा कर देखिये आप बांकी सभी पुरियों का स्वाद भूल जाएंगे |
इसे बनाना बहुत ही आसान है तो आइए इसे बनाने के लिए हमे क्या – क्या चाहिए पहले वो मैं आप लोगों को बताती हूँ, फिर इसे कैसे बनाना है वो बताउंगी |
हाल ही की टिप्पणियाँ