हम सभी को पता है कि ओट्स कितना हेल्दी होता है और साथ ही साथ यह फाइबर से भरपूर होता है |
इसीलिए तो डॉक्टर भी ओट्स खाने की सलाह देते हैं आज इस चीज को ध्यान में रखते हुए मैं आप लोगों के लिए ओट्स की सबसे टेस्टी नाश्ता पोहा की रेसिपी लेकर आए हूँ |
यह बहुत ही स्वादिष्ट के साथ – साथ इसे बनाना भी बहुत आसान है | इसे आप लोग अपना वजन कम करने में भी प्रयोग कर सकते हैं |
इस पोहे को आप सुबह के ब्रेकफास्ट हो या शाम का नाश्ता किसी भी टाइम बनाकर सर्व कर सकते हैं |
अगर आपको कोई हरी सब्जी पसंद है तो आप उसे भी इसमें काट कर डाल सकतें हैं, नहीं तो प्याज, हरी मिर्च, के साथ इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नीबू का इस्तेमाल जरूर करना |
Good one