प्याज के पकोड़े एक करारा और मसालेदार भारतीय नाश्ता है इसे बनाने के लिए प्याज को गोल-गोल काट कर चावल के आटे के घोल में लपेटकर सरसों के तेल में डीप फ्राई करके बनाया जाता है |
यह पकोड़े ऊपर से बहुत ही क्रिस्पी और अंदर से उतना ही साफ होता है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है |
इस पकोड़े का स्वाद बाकी पकोड़े से थोड़ा सा अलग होता है जिसकी वजह से इसे बनना बहुत आसान है, बस 5 मिनट में यह पकोड़े बनकर तैयार हो जाते है |
इस पकोड़े को बनाकर चाय या फिर पुदीने की चटनी के साथ फटाफट से सर्व कर सकते हैं |
अगर आप में से कोई इस तरह के प्याज के पकोड़े घर पर बनाकर नहीं खाए हैं तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करिए, मुझे पूरा उम्मीद है आप सभी लोगों को बहुत पसंद आएगा | खासकर जो हाउसवाइफ है उनके लिए तो यह रेसिपी बेस्ट हो जाएगा क्योंकि कम समय में सब की मन पसंद पकोड़े बन जाएगा |
तो आइये बनाना सीखते हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ