सूजी का हलवा आसानी से बनने वाले बहुत ही स्वादिष्ट पारंपरिक मिठाई है जो भारत के सभी कोने में बहुत ही लोकप्रिय है |
अगर आपसे सूजी का हलवा दानेदार नहीं बन पाता है तो आप मेरी तरीके से एक बार बनाकर देखिये यह एकदम दानेदार स्वादिष्ट हलवा बनेगा जो सभी को बहुत पसंद आएगा |
जब भी घर में कोई गेस्ट आ जाते हैं और उन्हें फटाफट से नाश्ता कराना हो तो यह सूजी का हलवा बना सकते हैं |
पहली बात तो इसे बनाने के लिए किसी खास चीजों की जरूरत नहीं होती, दूसरी बात इसे बनाना बहुत आसान है और तीसरी बात इसे सभी बहुत पसंद करते हैं | तो आइए बनाना शुरू करते हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ