चींटीओं के शुभ और अशुभ संकेत

Green Curved Line

हिंदी किचन

घर के लिए लाल चीटियां अशुभ माने जाता है लेकिन अगर वह मुंह में अंडे लेकर घर में आ रही है तो यह शुभ संकेत है | ऐसी लाल चीटियां भविष्य में परेशानियों को दूर करके धन की वर्षा करेगी |

Arrow

अगर बिना अंडे वाली लाल चीटियां बार - बार आपके घर में आ रही है इसका मतलब है कि आपके साथ अशुभ काम हो रहे हैं |  चीटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ जरूरत रूप से डालने चाहिए अगर चीटियां आपके घर में भूखी रहेंगे तो यह भी अच्छा नहीं होगा और यह भी अशुभ संकेत की ओर इशारा करता हैं |

Arrow

अगर आपके घर में काली चींटी आ रही है तो यह सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने का संकेत देता है |

Arrow

अगर चावल के बर्तन से चीटियां निकल रही है तो यह तो बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है कि अगर चावल की बर्तन से चीटियाँ बाहर आ रही है इसका मतलब है की धन में वृद्धि होने वाले हैं| काली चीटियां आने से भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है|

Arrow

एक बार गौर करके देखिए अगर काली चीटियां  आपके घर में उत्तर दिशा से आ रही है तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा |

Arrow

अगर यही चीटियां दक्षिण दिशा से आ रही है तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा |

Arrow

अगर यह पूर्व दिशा से आ रही है तो भी यह आपके जीवन में सकारात्मक विचार उत्पन्न करेगा |

Arrow

अगर यह दक्षिण दिशा से आ रही है तो आपकी बाहर यात्रा की योग बन सकते है तो कहने का मतलब ये है की यह किसी भी दिशा से आए यह शुभ संकेत ही देता है |