दीमक भगाने का सबसे आसान घरेलू तरीका, एक बार जरूर अपना कर देखें

Scribbled Underline

अगर आप दीमक से परेशान है और आप उससे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो  आप एक बार इस तरीके को जरूर अपनाएं यह दीमक भगाने का सबसे आसान और सही तरीका है|

दीमक बहुत ही खराब कीड़ा होता है जो घर या फर्नीचर में लग जाए तो उसे अंदर से खोखला कर के ही छोड़ता है|

दीमक को घर से दूर भगाने के लिए मार्केट में बहुत सारी दवा या स्प्रे भी आती है लेकिन इससे  फिर कुछ दिन के बाद हो जाता है |

ऐसे में मैं आपको आज एक घरेलू टिप्स बताऊंगी जिसे फॉलो करके आप हमेशा के लिए दीमक को अपने घर से कोसों दूर भगा सकते हैं वो भी किचन की ही सामग्री के साथ |

 1

नमक: दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ पर भी आप को दीमक का झुंड दिखा वहाँ पर आप तुरंत नमक का छिड़काव कर दीजिए मिनटों में दीमक भाग जाएगी|

Scribbled Underline

 2

करेले का रस: करेले का रस कड़वा होता है जिसके कारण दीमक के ऊपर करेले का रस डालने से सारा दीमक तुरंत ख़तम हो जाता है |

Scribbled Underline

 3

नीम का तेल: नीम का तेल भी करेले की तरह कड़वा होता है जिसकी वजह से इसे भी दीमक वाली जगह पर छिड़कने से दिमाग भाग या मर जाता है|

Scribbled Underline

4

सिरका: सिरका को पानी में या नींबू के रस में पहले मिला लें फिर इसे किसी बोतल में भर लें और जहाँ - जहाँ पर आपको दीमक लगा हुआ दिख रहा है उस - उस जगह पर छिड़काव करें ऐसा करने से दीमक 100% भाग जाएगा |

Scribbled Underline

4

सिरका: सिरका को पानी में या नींबू के रस में पहले मिला लें फिर इसे किसी बोतल में भर लें और जहाँ - जहाँ पर आपको दीमक लगा हुआ दिख रहा है उस - उस जगह पर छिड़काव करें ऐसा करने से दीमक 100% भाग जाएगा |

Scribbled Underline