दीमक भगाने का सबसे आसान घरेलू तरीका, एक बार जरूर अपना कर देखें
अगर आप दीमक से परेशान है और आप उससे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप एक बार इस तरीके को जरूर अपनाएं यह दीमक भगाने का सबसे आसान और सही तरीका है|
दीमक बहुत ही खराब कीड़ा होता है जो घर या फर्नीचर में लग जाए तो उसे अंदर से खोखला कर के ही छोड़ता है|
दीमक को घर से दूर भगाने के लिए मार्केट में बहुत सारी दवा या स्प्रे भी आती है लेकिन इससे फिर कुछ दिन के बाद हो जाता है |
ऐसे में मैं आपको आज एक घरेलू टिप्स बताऊंगी जिसे फॉलो करके आप हमेशा के लिए दीमक को अपने घर से कोसों दूर भगा सकते हैं वो भी किचन की ही सामग्री के साथ |
1
नमक:दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ पर भी आप को दीमक का झुंड दिखा वहाँ पर आप तुरंत नमक का छिड़काव कर दीजिए मिनटों में दीमक भाग जाएगी|
2
करेले का रस:करेले का रस कड़वा होता है जिसके कारण दीमक के ऊपर करेले का रस डालने से सारा दीमक तुरंत ख़तम हो जाता है |
3
नीम का तेल:नीम का तेल भी करेले की तरह कड़वा होता है जिसकी वजह से इसे भी दीमक वाली जगह पर छिड़कने से दिमाग भाग या मर जाता है|
4
सिरका:सिरका को पानी में या नींबू के रस में पहले मिला लें फिर इसे किसी बोतल में भर लें और जहाँ - जहाँ पर आपको दीमक लगा हुआ दिख रहा है उस - उस जगह पर छिड़काव करें ऐसा करने से दीमक 100% भाग जाएगा |
4
सिरका:सिरका को पानी में या नींबू के रस में पहले मिला लें फिर इसे किसी बोतल में भर लें और जहाँ - जहाँ पर आपको दीमक लगा हुआ दिख रहा है उस - उस जगह पर छिड़काव करें ऐसा करने से दीमक 100% भाग जाएगा |