गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट  शरबत

Scribbled Underline

1

गर्मियों में ठंडा पीने का मतलब यह नहीं होता कि आप कोको कोला, स्प्राइट या थम्सअप ले रहे हैं |

Scribbled Underline

2

गर्मियों के दिनों में पके हुए फलों का जूस पीने का अपना एक अलग ही मजा होता है, ऐसे में मैं आज आप लोगों के लिए बेल की शरबत की रेसिपी लेकर आई हूँ |

Scribbled Underline

 3

यह शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें ढेर सारे कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं जो खासकर पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है |

Scribbled Underline

 4

बेल के शरबत पीने से कब्ज की समस्या बहुत हद दूर हो जाती है |

Scribbled Underline

 5

यह शरबत लू लगने की समस्या को लगभग खत्म कर देती है | इसलिए हमे गर्मी के दिनों में यह शरबत काम से कम 4 - 5 दिन जरूर पीना चाहिए |

Scribbled Underline

 6

इसे बनाने में हमें 10 से 15 मिनट का समय लगता है तो एक बार आप भी अपने घर पर जरूर ट्राई  कीजिये और हमे बताइये की आपको ये रेसिपी कैसी लगी |

Scribbled Underline

 7

बेल की शरबत आप व्रत में भी पी सकते हैं अगर आप फास्ट के लिए बना रहें हैं तो सिर्फ इसमें चीनी और बर्फ के टुकड़े डालकर बनाइये यह बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा

Scribbled Underline

 9

बेल - 1 चीनी - 5 चम्मच काला नमक  - ½ सफेद नमक - स्वादानुसार भुना हुआ जीरा पाउडर - ½ चम्मच बर्फ

Scribbled Underline

 10

बेल के शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉल लेंगे और उसमें बेल को तोड़कर उसका पल्प निकाल लेंगे |

Scribbled Underline

 11

फिर थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छे से मिलाएंगे |

Scribbled Underline

 12

किसी दूसरी कटोरी में पल्प को छान लेंगे |

Scribbled Underline

 13

फिर इसमें चीनी काला नमक सफेद नमक और जीरा पाउडर डालकर इसे अपने हिसाब से पानी डालकर एक चम्मच की सहायता से मिला देंगे |

Scribbled Underline

 14

फिर इसे गिलास में निकालेंगे और कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करेंगे |

Scribbled Underline