कैसे पता करें आम मीठे हैं या खट्टे ? ऐसे

Scribbled Underline

1

बाजारों में आजकल आम बहुत मिलते हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो गया है कि कौन से आम मीठे हैं कौन से आम खट्टा |

Scribbled Underline

 2

इसलिए आज मैं आपको खट्टे और मीठे आम की बीच का फर्क बताउंगी वो भी एकदम आसान टिप्स के साथ |

Scribbled Underline

3

सबसे पहले मीठे आम से आने वाली खुशबू बिल्कुल अलग होती हैं आम को सूँघने से भी इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आम मीठा है या नहीं अगर आम की खुशबू मीठी आ रही है तो इसका मतलब है कि आम मीठा है |

Scribbled Underline

 4

अगर आम जरा सा दबाने पर उसमें से पानी निकल रहा है तो यह इस बात का संकेत कर रहा है कि यह आम मीठा नहीं है |

Scribbled Underline

 5

अगर आम के नीची का छिलका काला गहरे रंग का या फिर अंदर की ओर दशा हुआ है तो इसका मतलब है कि आम मीठा बिल्कुल भी मीठा नहीं है |

Scribbled Underline

 6

अगर आम की जड़ वाला हिस्सा अंदर की ओर धंसा हुआ है और उसके आसपास का हिस्सा बाहर की ओर है तो समझ लीजिए कि आम बहुत मीठा है |

Scribbled Underline

 7

नोट तो अब आप इस आसान टिप्स के साथ मीठे और खट्टे आमों के बीच का अंतर पता कीजिए और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए कि आपको मेरी ये टिप्स कुछ हेल्प की या नहीं ?

Scribbled Underline