आई फ्लू क्यों होता है ? इसके लक्षण और इस इन्फेक्शन से बचने का घरेलू आसान उपाय

Scribbled Underline

 1

आई फ्लू क्यों होता है: आई फ्लू गंदगी जलजमाव या बारिश के कारण अधिक फैलती है | ये बीमारी संक्रमण से फैलता है इसलिए यह एक दूसरे में आसानी से फैल जाते है |

Scribbled Underline

2

लक्षण: आंखों में खुजली होना कंजंक्टिवाइटिस का आना आंखों का गुलाबी या पिंक कलर का दिखना| आई फ्लू में आंखों से पानी  निकलता है आंखें लाल हो जाती है या फिर आंखों का फूल जाना |

Scribbled Underline

चलिए आज मैं बताऊंगी आपको आई फ्लू से बचने के कुछ घरेलू उपाय|

1

हल्दी: हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है जिससे आंखों में होने वाले संक्रमण कम हो जाते हैं |

Scribbled Underline

2

शहद: शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है इससे आपकी आंखों का जलन दूर हो जाएगा |

Scribbled Underline

3

तुलसी: तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है इसलिए तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा कर लीजिए फिर इस पानी से आपकी आंखों को धोएं इससे आपको बहुत राहत मिलेगा |

Scribbled Underline

4

गुलाब जल: गुलाब जल में एंटीसेप्टिक गुण होता है इसलिए गुलाब जल के पानी से आंख को बार-बार धोने से इस इंफेक्शन को रोका जा सकता है |

Scribbled Underline

5

आलू : आलू की तासीर ठंडी होती है आलू की स्लाइस को 10 मिनट तक अपनी आंखों पर रखने से काफी आराम मिलता है |

Scribbled Underline

6

गाजर और पालक के जूस: अगर आपको आई फ्लू हो गया है तो आप गाजर और पालक के जूस का नियमित रूप से सेवन करें इससे भी आपको बहुत आराम मिलेगा |

Scribbled Underline

7

आई मेकअप: आई फ्लू आने के बाद आई मेकअप बिलकुल भी ना करें क्योंकि अगर आप आई मेकअप करते हैं तो संक्रमण बढ़ने लगेगा कई बार वापस आने का खतरा बढ़ भी जाता है |

Scribbled Underline