अब आप फ्रिज में हरी सब्जियां या फल को इस जबरदस्त तरीके से लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं

Scribbled Underline

1

फ्रिज के सब्जी वाले कंटेनर में पेपर लगाने से सब्जियों का पानी सुख जाता है जिसकी वजह से वह लंबे समय तक चलता है | इसीलिए सब्जी को कभी भी वैसे नहीं रखना चाहिए सब्जी को हमेशा पेपर टॉवल में रेप करके रखना चाहिए |

Scribbled Underline

 2

फ्रिज में से आप हमेशा सबसे पहले पत्तेदार सब्जियों को यूज़ करें क्योंकि वह सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है|

Scribbled Underline

Step 3

Scribbled Underline

ध्यान रहे मार्केट से सब्जियां लाकर इनको फ्रिज में रखने से पहले कभी भी नहीं धोना चाहिए क्योंकि अगर आप धोकर सब्जी रखते हैं तो यह जल्दी से खराब (गल) हो जाता है जब आप जो सब्जी यूज़ करने वाले हैं तभी उसे अच्छे से धोएं |

Step 4

सब्जी फ्रिज में रखने से पहले पॉलिथीन या वेजिटेबल बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही फ्रीज में जिस पॉलिथीन में आप सब्जी रख रहे हैं उसे अच्छे से बंद करें और उसके नीचे एक छोटा सा छेद जरूर कर दें इससे सब्जी लम्बे समय तक खराब नहीं होता |

Scribbled Underline

 5

फ्रीज़ में केला बहुत जल्दी खराब होता है इसे खराब होने से बचने के लिए इसको फ्रीज में डेंटल की तरफ  से प्लास्टिक से अच्छी तरीके से लपेट कर रखें इससे आप केले जल्दी से खराब नहीं होंगे और ना ही जल्दी से यह पकेंगे |

Scribbled Underline

 6

फ्रिज में सारी सब्जियों को ड्राई ही नहीं रखा जाता, अलग-अलग तरीकों से भी रखा जाता है जैसे अगर आप कोई फल के छिलके उतार दिए हैं तो उसे आप फ्रिज में पानी से भरा कंटेनर के अंदर भी रख सकतें है |

Scribbled Underline