एसिडिटी (गैस) से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? अपनाएं ये घरेलू तरीका

एसिडिटी (गैस) से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? अपनाएं ये घरेलू तरीका

Scribbled Underline

 

एसिडिटी बदलते लाइफस्टाइल के कारण बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है ज्यादा देर तक काम करना नींद कम लेना इन सब चीजों के कारण एसिडिटी बहुत सारे लोगों को हो रहा है |

एसिडिटी के बहुत सारे लक्षण हो सकता है कई लोगों को एसिडिटी से सीने में दर्द होता है तो कई लोगों को सर में दर्द होता है | ऐसी बहुत सारी लक्षण है एसिडिटी का |

इससे तुरंत राहत पाने के लिए आज मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताऊंगी जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा | आइये देखते है

हींग: हींग तो सभी के किचन में उपलब्ध होगा हींग गैस के लिए रामबाण दवाई का काम करता है | हल्के गर्म पानी में हींग  मिलाएंगे और फिर इसे पी लेंगे इससे एसिडिटी में तुरंत राहत मिलेगी |

अजवाइन: अजवाइन एसिडिटी से तुरंत राहत दिलाने में बहुत ही मदद करता है |एक बॉल में पानी लें और उसमें तीन चम्मच अजवाइन डालकर काला नमक के साथ मिलाएं इसे उबलने के लिए छोड़ दें जब यह पानी आधा से कम हो जाए तब इसे थोड़ा ठंडा करके पियें इससे एसिडिटी में बहुत रहत मिलेगी |

अदरक का पानी: अदरक एसिडिटी की समस्या से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर होता है अदरक में मौजूद गुण एसिडिटी को कम करता है | अदरक के टुकड़ो को पानी में उबाल लेंगे जब यह गुण - गुना हो जाएगा तो इसे छानकर इसका सेवन करने से भी एसिडिटी कम हो जाती है |

काली मिर्च: अगर आपको बहुत ज्यादा गैस बन रहा है तो आप काली मिर्च का सेवन जरूर करें इसके लिए आप दूध में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पी सकते हैं इससे आपको बहुत राहत मिलेगी |

छांछ: छांछ से भी एसिडिटी में बहुत राहत मिलता है क्योंकि छांछ में मौजूद लैक्टिक एसिड, एसिडिटी को कम करने में सहायक माना जाता है |

ये सभी घरेलू उपाय हैं अगर आपको इससे एसिडिटी (गैस) से में राहत नहीं मिल रहा है तो आप जल्दी ही किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें |