घर पर पनीर की ऐसी रेसिपी देखकर सब खुश हो जाएंगे |
Scribbled Underline
1
घर पर पनीर टिक्का बनाने का आसान तरीका |
Scribbled Underline
2
जिनको पनीर पसंद है उनको पनीर टिक्का बहुत पसंद आता है उनके लिए तो ये पसंदीदा डिश में से एक है|
Scribbled Underline
3
पनीर टिक्का को तंदूर में सिका जाता है लेकिन आज मैं आपको बिना तंदूर के ही घर पर आसान तरीके से टिक्का बनाने की रेसिपी बताने वाली हूँ |
Scribbled Underline
4
पनीर टिक्का बनाने के लिए आपको चाहिए पनीर, दही, मक्खन, घी, जीरा पाउडर, चाट मसाला, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटा हुआ धनिया, अदरक पेस्ट, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, नींबू, स्वादानुसार नमक |
Scribbled Underline
5
सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़ों में मोटा - मोटा काट लेंगे |
Scribbled Underline
6
इसके बाद पनीर में दही, मसाले और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरीके से मिलेंगे |
Scribbled Underline
7
फिर सारी सब्जियों को भी अच्छे से मेग्नेट करके 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे |
Scribbled Underline
8
अब कढ़ाई में बटर डालकर इसमें पनीर के कुछ टुकड़े डाल कर अच्छे से दोनों तरफ हल्का सुनहरा होने तक सेक लेंगे |
Scribbled Underline
8
अब कढ़ाई के बच्चे हुए मक्खन में जीरा पाउडर, अदरक का पेस्ट, शिमला मिर्च, और प्याज डाल कर अच्छे से सकेंगे |
Scribbled Underline
9
तो हमारा पनीर टिक्का बनकर तैयार है एकदम आसान तरीके से होटल स्टाइल में |
Scribbled Underline
10
तो हमारा पनीर टिक्का बनकर तैयार है एकदम आसान तरीके से होटल स्टाइल में |
Scribbled Underline