खटमल से परेशान हो तो ये एक तरीका अपना कर देखो

Scribbled Underline

1

बरसात के मौसम में बहुत सारे लोग खटमल से परेशान हो जाते हैं क्योंकि इसका प्रकोप बहुत बढ़ जाता है उसमें भी खासकर जिस घर में सीलन होता है वहाँ तो यह पनपने लगता है |

Scribbled Underline

2

आज मैं आपको खटमल भगाने का एक घरेलू तरीका बताउंगी जो बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव है, इसे अपना कर आप रातों - रात खटमल से छुटकारा पा सकते हैं|

Scribbled Underline

3

जहाँ पर खटमल दिख रहा है वहाँ पर एक टीस्पून विनेगर डाल दो सभी खटमल भाग जाएगा |

Scribbled Underline

4

खटमल काटने पर बहुत दर्द होता है इसलिए उस जगह को (हाई - टेम्प्रेचर) high-temperature रखें इससे खटमल अपने आप भाग जाएगा|

Scribbled Underline

5

नीम का पत्ता भी खटमल को भगाने के लिए बहुत गुणकारी है खटमल वाली जगह पर इसे रख देने से सारे खटमल मर जाते हैं या फिर वहाँ से दूर भाग जाते हैं |

Scribbled Underline

6

जहाँ खटमल की संख्या ज्यादा है वहां पर बेकिंग सोडा छिड़क दीजिए इससे भी खटमल तुरंत गायब हो जाता है|

Scribbled Underline