घर आए मेहमानों के लिए ऐसे करें रसोई की बेस्ट तैयारी

Scribbled Underline

आगे पढ़ें

धनिया पत्ता, हरी मिर्च, लहसुन, जीरा, टमाटर और नमक डाल कर सारी चीजों को पीसकर तेल डालकर मिक्स कर दें और इसे फ्रिज में रख कर किसी भी खाने के साथ इस चटनी को सर्व करें इससे खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है |

Scribbled Underline

1.

एक बार टमाटर की प्यूरी  बनाकर फ्रिज में रख कर 14 से 15 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं |

2.

मूंगफली के दानों को भी भून कर रख लें आप चाहे तो पीस कर या ऐसे भी इससे फलहार बनाते समय टाइम की बचत होगी |

3.

यदि आप हरी मिर्च को स्टोर करना चाहते हैं तो इसके डंठल तोड़कर स्टोर कर सकते हैं |

4.

मेहमानों के लिए अगर आप पहले से सेब काट कर रखना चाहती हैं तो उसमें हल्का सा नींबू निचोड़ दें ऐसा करने से सेब का कलर चेंज नहीं होता |

5.