आजकल महिलाओं और पुरुषों में थायराइड की समस्याएं बहुत तेजी से बढ़ रही है |
2
हर किसी में थायराइड की प्रॉब्लम होती जा रही है | यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें अचानक से वजन का बढ़ना और घटना लोगों को परेशान कर देता है |
3
इसे में लोग कई तरह की इलाज करा कर थक जाते हैं लेकिन थायराइड कम होने का नाम ही नहीं लेता ऐसी स्थिति में थायराइड को जड़ से खत्म करने का एक ही इलाज है घरेलू उपचार, उसे जरूर अपनाइये आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा |
4
अदरक:अदरक एक आयुर्वेदिक दवाई है जो थायराइड के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुआ है क्योंकि अदरक में पोटेशियम मैग्नीशियम मौजूद होता है जो थायराइड की समस्याओं से हमें छुटकारा दिलाने में हमारी मदद करता है |
5
मुलेठी:मुलेठी भी थायराइड मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद चीज है क्योंकि मुलेठी में मौजूद तत्व थायराइड ग्रंथि को संतुलित करके थकान को ऊर्जा में बदलता है जिसकी वजह से हमें थकावट कम महसूस होती है इसके अलावा मुलेठी चबाने से थायराइड में कैंसर को भी भी बढ़ने से रोकता है |
6
दूध दही का सेवन:दूध दही में मौजूद कैल्शियम, मिनरल्स और विटामिन थायराइड से ग्रसित पुरुष और महिलाओं को स्वस्थ बनाए रखने का काम करता है इसलिए थायराइड ग्रसित हर व्यक्ति को दूध और दही का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए|
7
गेहूं और बाजरा:गेहूं और बाजरा आयुर्वेद में थायराइड की समस्या को दूर करने का बेहतर और सरल उपाय है इसके अलावा ये रक्तचाप से भी होने वाली समस्याओं को रोकता है|
8
लौकी:थायराइड की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रोजाना एक गिलास खाली पेट सुबह लौकी का जूस निश्चित रूप से पियें उसके बाद ताज़े पानी में कुछ मात्रा में एलोवेरा के साथ एक से दो बूंद तुलसी का रस मिलकर सेवन करने से भी थाइराइड बहुत हद तक कम हो जाता है |
9
साबुत अनाज:पहले के जमाने में लोग जो, पास्ता, ब्रेड जैसे साबुत अनाज का सेवन करते थे उन लोगों को थायराइड जैसी कभी कोई प्रॉब्लम नहीं होती थी, क्योंकि साबुत अनाज में फाइबर प्रोटीन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाता है जो थायराइड को बढ़ने से रोकता था|
10
काली मिर्च:थायराइड को ठीक करने में काली मिर्च का भी बहुत बड़ा हाथ है अगर आप काली मिर्च का सेवन अपने डाइट में किसी भी चीजों के साथ ले रहे हैं तो आपको थायराइड की बीमारियों से छुटकारा बहुत जल्दी मिल जाएगा|
11
जूस:जूस पीना शरीर के लिए फायदेमंद है सभी को जूस पीना चाहिए लेकिन थायराइड मरीजों को रोजाना एक गिलास मौसमी फलों का जूस जरूर पीना चाहिए|
12
अंडा:अंडा खाने में भी अच्छा लगता है और अंडा से थायराइड भी कंट्रोल में रहता है |
13
यह सारे नुस्खे थायराइड के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन अगर आपको इससे फर्क नहीं दिख रहा है तो आप जल्दी से जल्दी डॉक्टर की सलाह जरूर लें|