ये 7 मसाले आपको उमस, गर्मी, हार्टअटैक से राहत दिलाएगी |

Scribbled Underline

 1

आजकल बरसात के मौसम में बारिश होने के बाद गर्मी बढ़ जाती है उमस जैसा हो जाता है इस मौसम में हमारे शरीर का तापमान अंदर से बढ़ने लगता है |

Scribbled Underline

2

कई बार पाचन संबंधित कई सारी समस्याएं होने लगते हैं ऐसे में ज्यादातर लोग यह सोचते हैं, मसाले हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होगा इन से हमें बच के रहना चाहिए |

Scribbled Underline

3

क्योंकि मसाले गर्म होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है सभी मसाला गर्म नहीं होता इनमें कुछ मसाले हैं जो कुलीन प्रोटीन युक्त मसाले हैं जो आपके शरीर को अंदर से ठंडक प्रदान करता है |

Scribbled Underline

4

आज मैं उन 7 मसालों के बारे में आपको बताने वाली हूँ आगे पोस्ट में जो गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट मसाला है इसके सेवन से हमारा शरीर स्वस्थ और ठंडा रहता है |

Scribbled Underline

5

आइये जानते हैं उन मसालों के बारे में:-

Scribbled Underline

6

मेथी के दाने: मेथी के दाने उल्टी और चकत्ते जैसे और कई समस्या को कम करने के लिए बहुत ही अच्छा माने जाते हैं गर्मियों में इस बीज का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए से शरीर का तापमान कम करने और अंदर से ठंडा प्रदान करने में मदद करता है|

Scribbled Underline

7

अमचूर: अमचूर कच्चे आम को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है इसका पाउडर स्वाद में हल्का खट्टा मीठा होता है ये  मसाले एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस मन जाता है कई सब्जियों में भी इसका यूज होता है|  इसकी तासीर बहुत ही ठंडक होती है इसलिए यह शरीर को अंदर से ठंडा रखता है |

Scribbled Underline

8

सौंफ: सौंफ के बीच में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है इसके सेवन से गर्मियों के कारण शरीर में होने वाले सूजन कम हो जाते हैं| यह पाचन में सुधार करता है और एसिडिटी की समस्याओं को जड़ से ख़त्म क्र देता है |

Scribbled Underline

9

जीरा: जीरा शरीर को डिटॉक्सिफाई करने और एसिडिटी की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं इसे आप नींबू पानी, लस्सी या फिर किसी भी ड्रिंक के साथ इस पाउडर को मिलाकर पी सकते हैं |

Scribbled Underline

10

धनिया के बीज: धनिया के बीच हमारे पाचन तंत्र को साफ रखने में मदद करता है यह हमारे शरीर को अंदरूनी ठंडक भी पहुँचाने में मदद करता है |

Scribbled Underline

11

पुदीना की पत्तियां: बहुत कम जड़ी - बूटी है जो पुदीना की पत्तियों की तरह फायदेमंद हो इसमें पर्याप्त मात्रा में मेंथॉल पाया जाता है जिसका उपयोग सीने में दर्द व जलन और पाचन के इलाज के रूप में किया जाता है

Scribbled Underline

12

इलायची: इलायची का पाउडर भी गर्मियों के लिए बहुत फायदेमंद है इससे शरीर को अंदर से ठंडक मिलती है यह  हमारी पाचन क्रिया को आसान बना देता है जी मिचलाना सीने में दर्द व जलन जैसी कई समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है |

Scribbled Underline