ये किचन टिप्स सबसे ज्यादा आपकी मदद करेगी |

Scribbled Underline

1

दही जमाते वक्त दूध में कच्चे नारियल का छोटा टुकड़ा डाल दे देने से दही कई दिनों तक फ्रेश  रहेगा |

Scribbled Underline

2

गाजर को कम समय में छीलना हो तो उसे गर्म पानी में 5 मिनट तक भिगोकर रखें और फिर इसे 2 मिनट ठंडा पानी में डाल दें  उसके बाद इसका छिलका निकाले फटाफट निकल जाएगा |

Scribbled Underline

3

नींबू को फ्रिज में रखने से अक्सर वो काले पड़ जाते हैं, इस परेशानियों से बचने के लिए आप नींबू पर नारियल तेल लगाकर उसे फ्रिज में रखें आपका नींबू कई दिनों तक ताजा दिखेगा |

Scribbled Underline

4

हलवे में सुखी चीनी ना डालकर शक्कर की चाशनी बनाकर डालें और खीर बनाते समय एक चुटकी नमक डाल दें इससे खीर में एक अलग ही स्वाद आ जाएगा |

Scribbled Underline

5

प्याज के छिलके उतारकर इसे पानी में डुबोकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद प्याज को काटने से प्याज आंखों में नहीं लगता |

Scribbled Underline

6

आलू के पराठे बनाते समय आलू के मिश्रण में थोड़ा सा कसूरी मेथी से पराठे स्वादिष्ट बनती है |

Scribbled Underline

7

आटा गूथते समय आटे में हल्का सा नमक डालने से रोटी एकदम सॉफ्ट बनती है |

Scribbled Underline

8

भिंडी की सब्जी बनाने के लिए भिंडी की सब्जी में हल्का सा नींबू का रस मिला दें इससे भिंडी चिपचिपा नहीं रहेगा |

Scribbled Underline

9

करेले का तीखापन दूर करने के लिए करेले को काटने के बाद पानी में आधे घंटे के लिए छोड़ दें और पानी में आधी छोटी चम्मच नमक डाल दें, इससे करेले का तीखापन बिल्कुल खत्म हो जाता है |

Scribbled Underline

10

सब्जी अगर थोड़ी सी जल जाए तो उसमें दो चम्मच दही मिला दें इससे सब्जी के जले पन का स्वाद मिट जाता है|

Scribbled Underline

11

फ्रिज को अंदर से साफ करने के लिए गर्म पानी और बेकिंग सोडा का प्रयोग करें इससे फ्रिज बहुत आसानी से साफ हो जाएगा |

Scribbled Underline

12

मुरझाई हुई या बासी सब्जी को फिर से ताजी करने के लिए ठंडे पानी में नींबू निचोड़ कर उसमें सब्जी भिगो देने से सब्जी एकदम फ्रेश देखेगा |

Scribbled Underline

13

महीनों में एक बार मिक्सी में नमक डालकर जला दें इससे इसका ब्लेड तेज हो जाएगा |

Scribbled Underline

14

अगर आप मलाई या क्रीम से घी बनाना चाहते हैं तो मलाई या क्रीम पकाते समय इसमें कुछ पान के डंठल डाल दीजिए इससे घी एकदम दावेदार बनेगा |

Scribbled Underline

15

अगर तंदूरी या चपाती नरम बनाना चाहते हैं तो उसमें आटे में दही मिला दें और आटा तैयार करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें |

Scribbled Underline

16

आंच से बर्तन उतारने के बाद भी कई बार हमारा खाना पकता रहता है इसलिए खास कर चावल को जब भी बनाए तो उसे पूरी तरह पकने से पहले ही 2 मिनट पहले ही उतार लें |

Scribbled Underline

17

कटे हुए सेब में नींबू का रस लगा देने से सेब जल्दी से खराब नहीं होता है |

Scribbled Underline