Site icon हिंदी किचन

धनिया पत्ता से कितने सारे आपको फायदे मिल सकते हैं, यह पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे|

coriander leves

धनिया पत्ता ना ही हमारे खाने के स्वाद को बल्कि हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है | 

अक्सर लोग धनिया पत्ता का सलाद सब्जी व चटनी बनाने में इसलिए इस्तेमाल करते है की सिर्फ उनके खाने का स्वाद बढ़ जाए लेकिन  उनको ये नहीं पता है कि धनिया पत्ता खाने से इतने सारे फायदे भी उन्हें मिल रहे हैं |

तो उन्हीं लोगों को आज मैं इस पोस्ट के जरिये ये बताना चाहती हूँ कि धनिया पत्ता आपके खाने के स्वाद को  तो चार चाँद लगता ही है बल्कि आपको कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ता है | इसलिए आप अपने खाने में धनिया पत्ता हर रोज इस्तेमाल करें अगर मिल रहा है तो | 

हरा ताज़ा धनिया पत्ता हमें छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है | 

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को बहुत सारी बीमारियां से जूझना पड़ता है | जैसे सर्दी – जुकाम इत्यादि  तो अब आप आप टेंशन मत करिए, मैं आज आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगी |( धनिया पत्ते) का कौन सी बीमारियों में  कैसे इस्तेमाल करना है | क्योंकि मैंने जितने भी स्टेप आपको बताया है उस सारे स्टेप को मैंने ट्राई करके देखा है और मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ है | काफी सारे फायदे नजर आए हैं | इसलिए मैं आपको यह चीज बताना चाहती हूँ | अब आप लोगों में से भी किसी को कोई परेशानी है तो आप इस चीज को अपने हिसाब से फॉलो करिए कुछ दिन वेट कीजिए, और फिर आपको कैसा लगा वह मुझे जरूर बताइए मुझे पूरा विश्वास है आपको भी ये सारे फायदा नजर आएँगे | 

Exit mobile version