इंडिया में स्टार्ट और कबाब के साथ सर्व की जाने वाली लजीज धनिया पत्ता की चटनी सभी भारतीयों की जान है |
यह एक ऐसा व्यंजन है जो बिना चटनी के अधूरे लगते हैं लेकिन, अगर आप इसे धनिया पत्ता की चटनी के साथ सर्व करें तो इसका स्वाद दोगुना बढ़ जाता है |
इसे बनाना काफी आसान है आप चाहे तो इसे नमकीन चावल के साथ भी सर्व कर सकते हैं |
वैसे तो इस चटनी को कई तरीकों से बनाया जाता है लेकिन आज मैं इस चटनी को बिना लहसुन से बना रही हूँ | इस तरह से चटनी बनाकर आप किसी त्योहार पर या फिर किसी व्रत वाले दिन भी खा सकते हैं |
इसे बनाने के लिए मैंने धनिया पत्ता, मूली, सरसों का तेल, नमक, जीरा, और हल्का सा आम का अचार का प्रयोग किया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा खाने में | क्योंकि, हल्का सा अचार डालने से इसका स्वाद खट्टा लगता है जिसकी वजह से इस चटनी में चार चांद लग जाता है |
Pingback: ऐसे जानें आपकी सब्जियां ऑर्गेनिक है भी या नहीं, पांच आसान तरीके | - हिंदी किचन
Pingback: ऐसे जानें आपकी सब्जियां ऑर्गेनिक है भी या नहीं, पांच आसान तरीके | - हिंदी किचन