Site icon हिंदी किचन

आइए जानते हैं चने को अंकुरित कैसे बनाएं और इसके सेवन का सही टाइम 

ankurit chana

काले चने, हरे चने और चने के साग सभी पोषक तत्वों से युक्त होते ह, चने को आप कैसे भी खाएंगे तो यह फ़ायदा ही करेगा | 

लेकिन अगर आप रोज अंकुरित चने खाते हैं तो आपको चने खाने के ज्यादा फायदा नजर आएगा क्योंकि  इस में विटामिन ए बी और सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है| 

अंकुरित चने हमारी बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है, यह बात तो सभी को पता है लेकिन इसकी कितने सारे फायदे हैं वह आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगी | 

इनमें आयरन और फास्फोरस पाया जाता जो हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाता है इसे हर रोज सेवन करने से खून की कमी शरीर में थकावट या कमजोरी को दूर किया जा सकता है |

एक बात मैं और बताना चाहती हूँ  कि अगर आप में से कोई भी थायराइड से बहुत ज्यादा परेशान है तो आप चने को साफ़ पानी से धो कर साफ पानी में रात भर भिगो उसको सुबह छान लें  और वह जो पानी है उसका रोज आप खाली पेट में सेवन करें तो इसके आपका थाइराइड काम नहीं ठीक हो जाएगा क्योंकि मैंने ये चीज ट्राई किया है खुद पे और मेरा थाइराड ठीक हो गया है | तो एक बार आपलोग भी ट्राई क्र के देखिये और आपको कैसा लगा मुघे कमेंट करके बताइये | 

तो आइये आगे पोस्ट में मैं आपको अंकुरित चने के बारे में पूरी जानकारी देती हूँ | 

Exit mobile version