Recipe rating: 4.5 from 6 votes

अरबी जिससे बहुत सारे लोग घुइया के नाम से भी जानते हैं | यह गर्मियों के मौसम की सब्जी है | 

वैसे अरबी के पत्तों की सब्जी बहुत सारे लोग नहीं बना कर खाते हैं, क्योंकि उन्हें इसे बनाने में परेशानी लगती है | 

लेकिन इसे बनाना बहुत आसान है इसके कई सारे फायदे भी हैं, अरबी के पत्तों में कार्बोहाइड्रेट के अलावा कई प्रकार के विटामिंस और फोलिक एसिड,खनिज भी पाए जाते हैं | 

वैसे तो अरबी पत्ते के कई सारे डिश बनाए जाते हैं जैसे – चटनी, पात्रा, पकोड़े, भुजिया|

अलग-अलग डिश में अलग-अलग सामग्री यूज किया जाता है जैसे हम चटनी बनाते हैं तो उसमें अजवाइन का यूज़ करते हैं | किसी सब्जी में जीरा का यूज़ करते हैं,

लेकिन आज जो मैं सब्जी बनाई हूँ, उसमें मैंने मेथी का यूज़ किया है तो अगर आप अलग-अलग सामग्री के साथ इसे बनाते हैं तो इसका स्वाद दुगुना हो जाएगा | 

अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने का सही तरीका यह है

Recipe by Jyoti Jha
Recipe rating: 4.5 from 6 votes
Course: Main, DinnerCuisine: IndianDifficulty: Medium
Servings

4

servings
Prep time

10

minutes
Cooking time

20

minutes
Total time

30

minutes

अरबी के पत्ते की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती हैं | इसे बारिश के सीजन में लोग खूब पसंद करते हैं | तो आइए जानते हैं, इसे कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने का सही तरीका क्या है|

Cook Mode

Keep the screen of your device ON

Ingredients(सामग्री)

  • कुछ अरबी के पत्ते

  • लहसुन और अदरक का पेस्ट – 2 चम्मच 

  • सरसों का पेस्ट – 2 चम्मच 

  • जीरा पाउडर – 1/4 चम्मच

  • हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच

  • अमचूर या नींबू का रस – 4 चम्मच (अमचूर पाउडर 1 चम्मच)

  • नमक – 1 चम्मच (अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं)

  • बेसन – 2 चम्मच 

  • मेथी के दाने  – 1/3 चम्मच 

  • सरसों का तेल – आवश्यकतानुसार

  • गरम मसाला पाउडर – 1/2 चम्मच  

Directions(बनाने की विधि)

  • अरबी पत्ते की सब्जी बनाने के लिए हमेशा छोटे और मुलायम पत्ते ही खरीदें |  क्योंकि यह पता जितना मुलायम होगा सब्जी उतनी ही स्वादिष्ट बनेगी |
  • इसकी और भी कोई डिश बनाने के लिए आप मुलायम पत्ते का ही यूज़ करें | 
  • अब पत्तों को साफ पानी से धो लेंगे | फिर उसे कुछ देर धुप में डालेंगे, नहीं तो इसे अच्छे से पोछकर इसके ऊपर बेसन और नमक की गाढ़ी घोल बनाकर लगाएंगे | 
  • घोल लगाने के बाद फिर से पत्ते फैलाएंगे और फिर घोल लगाएंगे | 
  • ऐसे करके कम से कम 7 पत्ते को आगे पीछे कर के एक साथ चिपकाएंगे |  फिर इसे हाथों से दवा कर गोल-गोल रोल जैसा बनाकर धूप में 1 घंटे के लिए डाल देंगे | 
  • अगर आपके पास टाइम नहीं है, और आप जल्दी से बनाना चाहते हैं, तब भी आप इसे बना सकते हैं |  
  • लेकिन उसमें खुलने का डर रहता है, उसमें आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनी पड़ेगी | 
  • अब पहले इसको दोनों तरफ से चाकू से काट कर हटा देंगे | फिर बीच वाले हिस्से का गोल 1 इंच मोटे टुकड़ों में (प्याज की तरह गोल-गोल) काट लेंगे | (मोटे पतले आप अपने हिसाब से काट सकते हैं) और इसमें दोनों तरफ से बेसन – नमक वाला घोल लगा देंगे | 
  • कढ़ाई में तेल डालकर गरम करेंगे और उसमें इसको बारी-बारी से दोनों तरफ तल लेंगे दोनों तरफ हल्का रेड कलर का कर लेंगे | 
  • प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट बनाकर तैयार कर लेंगे | और उसी कड़ाही के बचे तेल में पहले मेथी के दाने और तेज़पत्ता डालेंगे उसके बाद हम प्याज लहसुन वाला पेस्ट डालकर भूनेंगे तक़रीबन 5 मिनट | 
  • उसके बाद उसमें टमाटर वाला पेस्ट डाल देंगे | टमाटर वाले पेस्ट के साथ नमक भी डाल देंगे अभी इसे 2 से 3 मिनट तक भूनेंगे | 
  • उसके बाद हल्दी पाउडर के साथ सारे मसाला भी इसमें ऐड कर देंगे | अब सभी मसालों के साथ इसको तक भूनेंगे जब तक कि मसाला तेल ना छोड़ने लगे | 
  • जैसे ही मसाला अच्छी तरह से भून जाए तब हम इसमें पानी ऐड कर देंगे, तो मैंने यहां पर दो छोटे गिलास पानी यूज किया है | 
  • आप अपने ग्रेवी के हिसाब से पानी डालें, अगर आपको ज्यादा ग्रेवी रखना है तो आप इसमें तीन छोटी गिलास पानी डाल सकते हैं | 
  • एक अच्छा सा उबाल आने देंगे 5 मिनट के अंदर उबाल आ जाएगा इसमें अच्छा सा | 
  • इसमें  तले हुए अरबी के पत्ते का डाल देंगे और इसे 1 से 2 मिनट तक उबलने देंगे | 
  • उसके बाद एक एक अरबी पत्ते के रोल को उठाकर उसमें एक – एक चम्मच नींबू  का रस डालकर फिर ग्रेवी में डाल देंगे|  
  • उसके बाद गर्म मसाला पाउडर डालकर फिर से इसे 2 मिनट तक उबलने देंगे ढककर | जब यह ऊबने लगेगा तब गैस को ऑफ कर देंगे और इसे किसी प्लेट में सर्व कर लेंगे | 
  • तो हमारी गरमा गरम अरबी के पत्तों की सब्जी बनकर तैयार है | तो अब इसे आप चावल, रोटी के साथ परोस कर खा सकते हैं | 

Notes

  • नींबू का रस आप ऐसे ग्रेवी में भी डाल सकतें हैं, लेकिन अगर आपको ज्यादा खट्टा पसंद नहीं है तो आप इसे अरबी के पत्ते पर ही डालिये|  इससे इसका टेस्ट बहुत लगेगा और ग्रेवी बिलकुल भी खट्टा नहीं होगा | 
  • इसे गार्निश करने के लिए आप प्याज और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | 
  • अगर आपके पास धनिया पत्ता है तो इसे भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर आप इसे सजा सकते हैं | 
  • आप अपने हिसाब से इसमें मसाले डाल सकते हैं |  अगर आपको सरसों का पेस्ट नहीं पसंद है तो इसके बदले आप धनिया पाउडर भी डाल सकते हैं | 
  • अगर आपको गरम मसाला पाउडर पसंद नहीं है तो आप इसे ईस्किप भी कर सकते हैं | 

Did you make this recipe?

Follow us on Facebook

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version