सेवई एक इंडियन डिजर्ट है, इसे दूध में पकाया जाता है, और इसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट भी डाले जाते हैं|यह एक झटपट तैयार होने वाला डिजर्ट है| जिसे ईद के मौके पर खास करके बनाया जाता है|
वैसे आप चाहे तो इन्हें आम दिनों में भी बना कर खा सकते हैं|
सेवई एक इंडियन डिजर्ट है, इसे दूध में पकाया जाता है, और इसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट भी डाले जाते हैं|यह एक झटपट तैयार होने वाला डिजर्ट है| जिसे ईद के मौके पर खास करके बनाया जाता है|
वैसे आप चाहे तो इन्हें आम दिनों में भी बना कर खा सकते हैं|
Keep the screen of your device ON
4
servings5
minutes10
minutes15
minutesसेवई एक बहुत लोकप्रिय डेजर्ट है जिसे फेस्टिवल रेसिपी मन गया है, वैसे आप चाहें तो इसे त्योहार के अलावा खाने के बाद भी सर्व कर सकते हैं| यह रेसिपी आपके खाने को और भी बेहतरीन बना देगी| इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप खोया या फिर गुलाब जल भी डाल सकते हैं |
दूध -1 लीटर
सेवई – 100 ग्राम
काजू – 6 से 7
बादाम – 3 4
किशमिश – 10 से 12
इलायची – 3 से 4 फुटकर
चीनी – 4 चम्मच (स्वादानुसार )
घी – 3 चम्मच
Like us on Facebook
ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |
मैं हर एक दिन कुछ नया सीखना और मौका मिलने पर उसे सीखाना पसंद करती हूँ| कुकिंग मुझे बहोत पसंद है और मैं इसे एन्जॉय करती हूँ| उम्मीद करती हूँ मेरी रेसिपी आपको पसंद आएगी| धन्यवाद!
An avid learner who learns something or the other every day and loves to share what learned with others around. Thanks.
लौकी को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है | गर्मियों में इनके खाने के कई फायदे हैं आइए आज मैं आपको बताती हूँ उनके बारे में| लौकी पेट को साफ करता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पाचन क्रिया से जुड़ी समस्याओं को […]
हाल ही की टिप्पणियाँ