आज मैं आपके लिए बहुत ही स्पेशल रेसिपी लेकर आई हूँ जिसका नाम है आलू चॉप |
वैसे तो यह बंगाल की पसंदीदा डिश में से एक है लेकिन यह अपने स्वाद के कारण सभी को पसंद आता है |
इसे हम स्नेक्स की तरह भी शाम के नाश्ते में चाय के साथ सर्व कर सकते हैं और स्टार्ट की तरह भी ले हैं |
इसकी सबसे खास बात यह है की अगर आपके पास पहले से उबले हुए आलू परे हैं तो मुश्किल 5 मिनट लगेगा यह बनाने में |
इसे बनाकर टमाटर की चटनी या फिर हरी चटनी के साथ अपने मेहमान या बच्चे किसी को भी खिला सकतें है यह बहुत टेस्टी होता है | तो आइए जानते हैं किस तरीके से आलू चॉप बनाना है|
