Recipe rating: 5.0 from 2 votes

भिंडी की सब्जी तो सभी बना लेते हैं, लेकिन आज मैं इसकी रेसिपी एक नए अंदाज में बनाकर आप सभी को बताने वाली हूं | भिंडी आलू का भुजिया कैसे बनाते हैं  | 

इस भिंडी के भुजिया में मैंने कोई भी मसाले नहीं डाले हैं | इसमें जो प्याज़ डालता है उसी से इसका स्वाद बोहत बढ़िया हो जाता है | 

अगर आपने कभी नहीं बनाया है, तो इसे एक बार जरूर बना कर अपने घर में बच्चों को खिलाईये यह सभी बच्चों को पसंद आने वाला डिश है | 

अगर आप भी इस तरीके से बनाएंगे तो सभी बच्चे बड़े चाव से खाएंगे, रोटी या चपाती के साथ | 

यह बिल्कुल भी तीखा नहीं होता है और इसका स्वाद तो लाजवाब होते हैं | इसे बनाना भी बहुत आसान है, बस 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है| 

आज अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें यह सब्ज़ी

Recipe by Jyoti Jha
Recipe rating: 5.0 from 2 votes
Course: SidesCuisine: IndianDifficulty: Easy
Servings

4

servings
Prep time

5

minutes
Cooking time

10

minutes
Total time

15

minutes

भिंडी आलू की सब्जी रोजाना घरों में बनाई जाने वाली सुप्रसिद्ध स्वादिष्ट सब्जी है | 

बिना मसालों से भी यह सब्ज़ी बनाई जा सकती हैं, सब्जी का लाइफ ज्यादा होता है क्योंकि इसमें पानी नहीं डालता | 

वैसे तो आपने भिंडी से बहुत सारी डिश खाए होंगे | जैसे – भरवा भिंडी, भिंडी दो प्याज़ा, और भी बहुत सारे | 

लेकिन क्या आपने कभी आलू भिंडी फ्राई खाए हैं, अगर नहीं तो जाने इसका तरीका कैसे बनाया जाता है | 

Cook Mode

Keep the screen of your device ON

Ingredients(सामग्री)

  • भिंडी – 250 

  •  आलू – 2 

  •  नमक – 1/2 चम्मच 

  •  राई – 1/2 चम्मच 

  •  सरसों का तेल – 3 चम्मच 

Directions(बनाने की विधि)

  • सबसे पहले भिंडी और आलू को साफ पानी से धोकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे
  •  मैं इसमें प्याज का यूज कर रही हूं इसलिए मैं प्याज को भी बाड़ी काट लूंगी |
  • मैं हरी मिर्च नहीं डाली हूँ, क्योंकि मैं बच्चों के लिए बना रही हूं अगर आप हरी मिर्च  डाल रहे हैं तो उसे  भी पतला – पतला काट लीजिए | 
  • एक करा ही लेंगे उसे गर्म करेंगे उसमें सरसों का तेल डालेंगे फिर जैसे ही गर्म होगा उसमें डाल डाल देंगे जैसी चटकने लगेगा |
  • उसमें हम प्याज डाल देंगे और प्याज को हल्का हल्का गोल्डन कलर का कर लेंगे भूनकर | 
  •  इसमें भिंडी और आलू डालकर इसे ढक्कन मीडियम फ्लेम पर धकार 2 मिनट तक पकाएंगे  
  • इसके बाद इसमें हल्दी पाउडर और नमक डालकर मीडियम टू लो फ्लेम पर ढककर 5 से 7 मिनट तक तक पकाएंगे | 
  • अब गैस को बंद कर देंगे और सब्जी को प्लेट में निकाल लेंगे | 
  • अब गरमा गरम तैयार भिंडी आलू की भुजिया में नींबू का रस डालकर सर्व कर  लेंगे | 

Notes

  • अगर आप इसमें प्याज नहीं डालना चाहते हैं, तो आप प्याज़ को ईस्किप भी कर सकते हैं इसके बावजूद भी यह भिंडी की भुजिया बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा | 
  •  आप चाहे तो इसमें धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर भी सकते हैं | 
  •  अगर आपको नींबू का रस नहीं पसंद है तो आप इसे भी ईस्किप कर सकते हैं | 

Did you make this recipe?

Follow us on Facebook

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version