डिनर

गोभी मंचूरियन ड्राई (Gobi Manchurian Dry) रेसिपी

5.0 from 1 vote

यहाँ भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय स्ट्रीट फूड, गोभी मंचूरियन ड्राई (Gobi Manchurian Dry) बनाने की आसान और विस्तृत रेसिपी हिंदी में दी गई है। 

इसे कढ़ाई या फ्राइंग पैन में बनाया जाता है।इसे बनाना बेहद आसान है इसे आप रोटी, पराठे या पूरी किसी भी चीज के साथ सर्व कर सकते हैं यह सब चीजों के साथ टेस्टी लगेगा| 

आप इसे अकेले या फ्राइड राइस के साथ परोस सकते हैं।तो फिर देर किस बात की चलिए बनाना सीखतें हैं| 

गोभी मंचूरियन ड्राई की टेस्टी रेसिपी

Recipe by Jyoti Jha
5.0 from 1 vote
Course: Sides, manchurian, sabjiCuisine: Indian, ChineseDifficulty: Easy
Servings

4

servings
Prep time

5

minutes
Cooking time

15

minutes
Total time

20

minutes

यह रेसिपी गोभी के कुरकुरे फूलों को मसालेदार, चटपटे सॉस में कोट करके बनाई जाती है।जो सभी को बहुत पसंद आता है| 
अगर आपने आज तक नहीं बनाए हैं तो एक बार जरूर ट्राई  कीजिये ये सभी को बहुत पसंद आएगा| 

Cook Mode

Keep the screen of your device ON

Ingredients(सामग्री)

  • गोभी (फूलगोभी) – 1 मध्यम आकार का (मध्यम फूलों में कटा हुआ)

  • मैदा (All-Purpose Flour) – ½  कप

  • कॉर्न फ्लोर (Cornflour/Corn Starch) – ¼  कप

  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

  • काली मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच

  • नमक – स्वादानुसार

  • पानी – बैटर बनाने के लिए

  • तेल – तलने और सॉस बनाने के लिए


  • सॉस के लिए सामग्री
  • बारीक कटा लहसुन – 1 बड़ा चम्मच

  • बारीक कटा अदरक – 1 छोटा चम्मच

  • बारीक कटी हरी मिर्च – 1-2

  • बारीक कटा प्याज/हरा प्याज (सफेद हिस्सा) – ½ कप

  • सोया सॉस (Soy Sauce) – 2 बड़े चम्मच

  • टोमैटो केचप – 2 बड़े चम्मच

  • चिली सॉस (Red Chilli Sauce) – 1 बड़ा चम्मच (या स्वादानुसार)

  • सिरका (Vinegar) – 1 छोटा चम्मच

  • हरा प्याज (पत्ते) – गार्निश के लिए

Did you make this recipe?

Follow us on Facebook

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |