जैसे दिल्ली के स्ट्रीट फूड में मोमोज – गोलगप्पे आते हैं, वैसे ही मुंबई की स्ट्रीट फूड में एक नाम पाव भाजी का आता है जो वह के लिए बहुत ही फेमस है |
पाव भाजी बनाना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी कई लोगों अभी भी इसे घर पर नहीं बनाते हैं उन्हें लगता है की मार्केट का ही ज्यादा टेस्टी होता है|
लेकिन आज मई आपको बता दूँ अगर आप एक बार इस तरीके से पाव भाजी घर पर बना लेते है तो यकीन मानिये आपको कभी भी मार्केट वाला खाने का मन नहीं करेगा |
घर पर बना हुआ ये पाव भाजी आपको बहुत ही टेस्टी लगेगा और खास बात ये है की तना भी खाओ नुकसान नहीं करेगा क्योंकि इसमें सारी सब्जियां फ्रेश होगी सब कुछ फ्रेश – फ्रेश होगा |
तो आप एक बार इस रेसिपी को ट्राई करिए मुझे उम्मीद है आपको यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी |
इस रेसिपी एक बार आप लास्ट तक पढ़ लेंगे और बना लेंगे तो फिर मुझे नहीं लगता कि आपको किसी और से जानने की जरूरत पड़ेगी तो चली बनाना स्टार्ट करते हैं|
