पनीर का स्वाद हर किसी को पसंद आता है इसके कई सारे डिश बनाए जाते हैं |
मैं भी इससे पहले आप लोंगो के साथ पनीर की 8 – 9 रेसिपी शेयर की हूँ लेकिन इसका स्वाद उस सारे रेसिपी से बिलकुल अलग है |
इस सब्जी को बनाकर आप नान, परांठे या प्लेन रोटी के साथ भी सर्व कर सकते हैं यह सब्जी बहुत ही अच्छा लगता है रोटी के साथ खाने में |
इस सब्जी को बनाना बहुत आसान है इसे बनाने के लिए मेन सामग्री काजू, टमाटर, साबुत लाल मिर्च, पनीर, बटर और घर के मसाले जो मैं आगे आपको रेसिपी में बताने वाली हूँ |
अगर आप एक बार इस तरीके से इस रेसिपी को बना लेंगे तो आप इस रेसिपी को कभी नहीं भूलेंगे|
हाल ही की टिप्पणियाँ