ढाबा वाले अंडा करी तो सभी को पसंद आता है लेकिन बहुत लोग परेशान रहते हैं की बिलकुल ढाबा जैसा स्वाद वाले अंडा करी घर पर कैसे बनाएं |
तो आप लोगों को परेशानी से दूर करने के लिए आज मैं बिलकुल ढावे जैसा अंडा करी की सबसे आसान रेसिपी लेकर आई हूँ |
जिसे लंच या डिनर पार्टी में कभी भी आप बना सकते हैं | वैसे तो आप इसे कई तरीकों से बना सकते हैं | ग्रेवी वाली, बिना ग्रेवी वाली, लेकिन आज मैं आप लोगों को बिना ग्रेवी वाली रेसिपी बता रही हूँ, ये रोटी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा खाने में |
अंडा करी जितना आसान बनाने में लगता है उससे कहीं ज्यादा इसके हेल्थ से जुड़े फायदे हैं, एक अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन होता है, इसके अलावा विटामिन डी की मात्रा पाई जाती हैं | जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है |
इस रेसिपी में उबले हुए अंडे को मसालेदार ग्रेवी में डालकर बनाया गया है | तो आइये जानतें हैं ढावे जैसा अंडा करी का राज |
हाल ही की टिप्पणियाँ