गर्मियों के मौसम में मिलने वाला यह नेनुआ की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है खाने में इसे लोग बहुत तरीके से बनाते हैं |
इसके बहुत सारे डिसेज़ कई तरीकों से लोग बनाते हैं, जैसे की भुजिया,चटनी मसाले वाली सब्जी, बिना मसाले वाली सब्जी |
लेकिन आज मैं आप लोगों के लिए इसकी(नेनुआ) कुछ अलग रेसिपी लेकर आई हूँ जिसे मैंने बड़ी के साथ बनाया है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा है |
इसे बनाकर आप लंच या डिनर किसी भी टाइम चावल या रोटी किसी के साथ खा सकते हैं |
यह जितना आसान बनाने में है उससे कहीं ज्यादा इसका टेस्ट लाजवाब होता है इसके पहले भी मई नेनुआ की एक रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर की हूँ लेकिन ये सब्जी उस सब्जी से बिलकुल अलग है तो आइये जानतें हैं इसके बारे में, तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ, इसमें आपको कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत पड़ेगी | उसके बाद बताउंगी इसे कैसे बनाना है |
हाल ही की टिप्पणियाँ