आज मैं आपलोंगो के साथ बहुत ही स्पेशल रेसिपी शेयर करने वाली हूँ जिसे देखते ही आप बिन बनाए रह नहीं सकते|
ये है राजस्थानी कढ़ी, जो कम मसलों के साथ दही में पकाया जाता है, यह खाने में बहुत टेस्टी होता है, इसे बनाने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगता |
यह कढ़ी अपनी पतली कंसिस्टेंसी, खट्टे स्वाद और मसालेदार तड़के के लिए जानी जाती है, जो इसे उत्तर भारत की बाकी कढ़ियों से अलग बनाती है।
अगर आप इस रेसिपी को एक बार लास्ट तक पढ़ लेंगे तो आपके लिए भी ये बनाना बहुत इजी हो जाएगा | तो फिर देर किस बात की चलिए बनाना शुरू करते हैं |
