drinks
Uncategorized

व्रत में आप इस ड्रिंक को जरूर शामिल कीजिए डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम नहीं होगी 

तरबूज तुलसी का रस

व्रत के समय ड्रिंक में निश्चित रूप से तरबूज में तुलसी का रस मिलाकर पीस पिएं यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा |

तुलसी और तरबूज का ड्रिंक इस तरीके से बनाएं 

काला नमक नींबू का रस और ताजा तुलसी को मिक्सी में डालकर पी लेंगे इसके बाद तरबूज के टुकड़े डालेंगे | ड्रिंक बनकर तैयार है| 

संतरे के साथ नींबू पानी

संतरे का जूस खट्टा मीठा होने के कारण सभी को पसंद होता है और ये जूस पाचन में भी सहायता करता है |

संतरा पानी ऐसे तैयार करें

संतरा वाले जूस में नींबू का रस डालने दोनों को मिक्स कर ले और इसे एक गिलास में डाल कर फिर पिएं | 

ग्रीन टी

व्रत के दिनों में आप ग्रीन टी भी पी सकते हैं बस ग्रीन टी को आप ठंडा कर लें इससे आपको गैस की प्रॉब्लम नहीं होगी |

व्रत में ग्रीन टी पीने का सही तरीका

ठंडी ग्रीन टी में थोड़ा-सा शहद और ताजा नींबू रस और अदरक का रस मिलाएं फिर उसको पिएंगे तो बहुत मजा आएगा |

नारियल पानी

नारियल पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है इसलिए व्रत में डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम से बचने के लिए इस ड्रिंक को जरूर पिएं |

Leave a Reply

स्टोरीज़