फ्रूट चाट

ताजे फलों की फ्रूट चाट आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देगी इसीलिए व्रत में आप फ्रूट चाट को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं |

ड्राई फ्रूट्स

मेवे भी यानी कि ड्राई फ्रूट यह भी आप अपने व्रत में हेल्दी रहने के लिए जरूर शामिल करें |

पापड़

माइक्रोवेव में पापड़ बनाकर आप अपने हेल्दी स्नैक्स के लिए तैयार कर सकते हैं |

साबूदाना टिक्की

व्रत में साबूदाना की टिक्की भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं|

मखाने की खीर

मखाने की खीर भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसे भी आप अपने व्रत में जरूर शामिल करें |

साबूदाना खिचड़ी

व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी भी अच्छा रहता है यह खाने में भी अच्छा लगता है और यह हेल्दी भी होता है|

शकरकंद के चिप्स

शकरकंद के चिप्स शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, और यह खाने में भी टेस्टी लगता है, इसे भी आप व्रत के दौरान अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं|

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |