जब भी मेरे घर में हरी सब्जी नहीं होता है और मुझे कुछ चटपटा खाने का मन करता है वो ही जल्दी से तो मैं यही सब्जी बनती हूँ क्योंकि ये सब्जी चटपटा के साथ साथ फटाफट बन जाता है |
वैसे तो जीरा आलू की सब्जी बहुत तरीके से बनाते हैं लोग, एक बार मैं भी आप लोगों के साथ सिंपल सा जीरा आलू की सब्जी शेयर की हुँ|
ये सब्जी उससे अलग है इसका टेस्ट उससे भी अच्छा लगता है अगर आ प्याज़ कहते हैं तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें मुझे उम्मीद नहीं यकीन है आपको ये रेसिपी बहुत पसंद आएगा |
मैं इसकी सूखी सब्जी बनाई हूँ क्योंकि मैं इसे रोटी के साथ सर्व करने वाली हूँ आप चाहें तो इसे ग्रेवी वाला भी बना सकते हैं|
इस सब्जी को आप पराठा, रोटी, नान किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं ये सभी के साथ बहुत अच्छा लगता है|
चलिए बनाना स्टार्ट करते हैं और सीखते हैं कि कैसे बनाते हैं|
