आलू परवल की सब्जी तो आपने बहुत खाए होंगे लेकिन अगर आपने कभी आलू परवल की भुजिया नहीं खाई है तो मैं आपको बता दूं या बहुत ही टेस्टी होता है |
और यह भुजिया बच्चे भी बड़े चाव से खाते हैं, क्योंकि इस भुजिया में मैंने कोई भी मसाला नहीं डालें
हैं | बोहत ही काम तेल में बनाया गया यह भुजिया बेहद लजीज होता है |
वैसे भी कभी-कभी मसाले वाली सब्जी खा कर मन परेशान हो जाते हैं तो मन करता है कुछ सादा सिंपल सा हो जाए तो उस टाइम पर आप आलू परवल की भुजिया बना कर आराम से रोटी पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं | यह पौष्टिक भी बहुत होता है |
इसे बनाने का बेहद आसान तरीका जो मैं आज आपलोगों को बता रही हूँ इस तरीके से बस 5 से 7 मिनट में यह भुजिया बनकर तैयार हो जाएगा |
