आलू दम की रेसिपी आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूँ यह बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी होता है |
जब घर में कोई सब्जी न हो तो आप आलू दम की सब्जी बनाकर सर्व कर सकतें है यह आपको बहुत पसंद आएगा |
घर में अचानक से अगर कोई मेहमान आ जाए तो बड़ी चिंता होती है कि उनके लिए खाने में क्या बनाएं और खासकर तब जब घर में कोई हरी सब्जियां ना हो उस टाइम एक ही चीज दिमाग में आता है कि आलू की कोई सब्जी बनाएं जो कम समय में स्वादिष्ट बने तो उस टाइम के लिए ये रेसिपी एकदम परफेक्ट रहेगा |
क्योंकि इसे बनाने में कोई भी झंझट नहीं है और आप इसे घर की सामग्री से ही तैयार कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इस रेसिपी की पूरी जानकारी मैं आपको बताती हूँ |
आलू दम जिसे दम आलू के नाम से भी जाना जाता है यह तीखा चटपटा और खट्टा होने की वजह से सब का मन जीत लेता है |
😋😋😋