वैसे तो पनीर से कई सारी रेसिपी बनाए जाते हैं लेकिन आज मैं आपको पनीर दो प्याजा की रेसिपी बता रही हूँ यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है |
पनीर की इस सब्जी को पनीर दो प्याजा इसलिए बोलते हैं क्योंकि इनमें 2 तरीके से प्याज डालता है एक छिलके जैसे निकल कर दूसरा पेट या कटर कर |
इस सब्जी में दूसरी सामग्री के मुताबिक प्याज की मात्राएं ज्यादा डलदी है साथ ही इसमें कसूरी मेथी भी डालता है जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है |
पनीर दो प्याजा को आप छोटी मोटी पार्टी या त्योहार पर भी आप बना सकते हैं बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी हैं और यह सभी बच्चों को पसंद भी आता है|
