घर में कई बार ऐसा होता है कि कोई भी सब्जी उपलब्ध नहीं होता जहाँ तक कि हम बात करें तो आलू और प्याज भी नहीं उस टाइम पर मन बहुत परेशान हो जाता है कि आज डिनर में क्या बनाया जाए उस टाइम आप के लिए पापड़ की सब्जी से अच्छा विकल्प और कोई नहीं हो सकता |
क्या आपको पता है पापड़ की सब्जी बहुत ही टेस्टी होता है | राजस्थान में तो सभी इसे बड़े चाउ से खाते हैं क्योंकि ये वहॉँ की फेमश डिश है |
वैसे तो आजकल लोग पापड़ की सब्जी सभी हर जगह अपने – अपने स्टाइल से है बनातें हैं लेकिन आज में आपलोगों को बड़ी ही सिम्पल तरीके से टमाटर और दही की ग्रेवी वाली पापड़ की रेसिपी बताने वाली हूँ |
तो एक बार आप लोग भी ट्राई कीजिये ये सब्जी आपको जरूर पसंद आएगी |
