सर्दियों के दिनों में सेम की फली बाजार में खूब मिलते हैं यदि आपको फली रेसिपी खाना पसंद है तो सेम की भुजिया (सब्जी) बना सकते हैं |
यह रेसिपी बहुत आसान है और कम समय में तैयार हो जाता है | जो भी लोग सेम के दीवाने है उन्हें ये रेसिपी बहुत पसंद आएगी |
यह सब्जी जितनी ही स्वादिष्ट खाने में लगती है, उतनी ही ये पौष्टिक भी है | क्योंकि इसमें कोई भी मसालों का प्रयोग नहीं किया गया है |
अगर आपके पास टाइम कम है तो आप फटाफट से इस सब्जी को बनाकर लंच हो डिनर किसी भी टाइम सर्व कर सकते हैं |
बस आप इस रेसिपी को ध्यान से पूरा पढ़िए, और अपने घर पर इसे बनाकर सभी लोगों के साथ एन्जॉय करिये |
हाल ही की टिप्पणियाँ