हर वर्ष रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है| 

इस साल सावन की पूर्णिमा दो दिन का हो गया है 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से लेकर अगले दिन 31 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा | 

ऐसे में सभी लोग परेशान हैं कि रक्षाबंधन कब मनाया जाए | रक्षाबंधन का ब्रह्म मुहूर्त कब होगा, कब बहन अपने भाई को राखी बंधेगी, यह सारी चीजें आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताउंगी | 

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी का त्यौहार 2 दिन यानी की 30 और 31 दोनों दिन मनाया जाएगा|

30 अगस्त को सुबह से भद्रा लग रही है जो 30 अगस्त की शाम 9:01 मिनट पर खत्म होगी, इस मुहूर्त में कोई भी बहन अपने भाई को राखी बिल्कुल भी भूल से भी न बांधें | 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा के दौरान रक्षाबंधन शुभ नहीं माना जाता यह बहुत ही अशुभ संकेत है| 

भद्रा के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त) 30 अगस्त को 9:01 मिनट के बाद शुरू होगा और 31 अगस्त को 7:05 मिनट तक रहेगा | इस मुहूर्त में बहन अपने भाई को राखी बांधे तो सबसे अच्छा है |

यह जानकारी बेसिक सी है विशेष जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष की राय जरूर लें | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |