आजकल एसिडिटी एक ऐसी बीमारी हो गई है जो हर किसी को होता है बच्चे से लेकर बूढ़े भी इस बीमारी की कहर से परेशान हैं| 

ऐसे में आपको कौन सा फल खाना चाहिए, आज मैं आपको बताऊंगी इस पोस्ट के माध्यम से आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और इन टिप्स को फॉलो कीजिए आपको एसिडिटी में बहुत फर्क नजर आएगा|

केला 

केला में कैल्शियम, फाइबर और बहुत सारे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए आप एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए खाली पेट में केला का सेवन कर सकते हैं | 

कीवी 

कीवी में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है| इसलिए कीवी पेट से लेकर और भी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है| 

तरबूज 

तरबूज में पानी की मात्राएं बहुत होती है इसलिए इसे खाली पेट खाने से एसिडिटी नहीं होता है | 

स्ट्रॉबेरी 

स्ट्रॉबेरी में फाइबर होता है इसलिए गैस की समस्याओं में स्ट्रॉबरी बहुत सहायता करता है| 

अंजीर

अंजीर भी गैस की समस्या में राहत दिलाता है इसलिए आप एसिडिटी में अंजीर का भी सेवन कर सकते हैं| 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |