घर के अंदर किचन का एक महत्वपूर्ण स्थान माना गया है हम सबको हमेशा इस बात का ध्यान रहता है कि किचन में क्या करें क्या नहीं करें | 

ऐसे में आज मैं आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताउंगी जो आपके लिए बहुत हेल्प फूल होगा | 

मैं बताउंगी आज उन 5 चीजों के बारे में जिसे आपको गलती से भी किचन में नहीं रखना है, ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक दोनों संतुलन बिगड़ जाता है | 

तो फिर देर किस बात की आज से ही आप इन साड़ी चीजों का खयाल रखिये और अपनी फैमली के साथ खुश रहिये | 

किचन में आपको क्या नहीं रखना चाहिए, चलिए मैं आपको आगे पोस्ट में बताती हूँ | 

आइये पोस्ट पढ़िए और इन टिप्स को फॉलो कीजिये | 

मंदिर

किचन के अंदर मंदिर नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से बनते काम भी बिगड़ सकते हैं|

बर्तन

रसोई में भूल से भी टूटी हुई बर्तन या प्लेट गिलास नहीं रखना चाहिए खराब कोई भी कबाड़ा किचन में कभी जमा नहीं होना चाहिए| 

आटा

कई लोगों की आदत होती है आटा मिलाकर (गूथ कर) फ्रिज में रख देना रात का गुंथा हुआ आटा कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए | क्योंकि रात भर में गुथे हुए आता में लाखों प्रकार के बैक्टीरिया पनपता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है | वास्तु के हिसाब से भी यह बहुत ही गलत माना   जाता है साथ ही शनि और राहु का भी नकारात्मक प्रभाव घर पर पड़ता है | जिससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है| 

शीशा

वास्तु के अनुसार किचन में शीशा भी नहीं लगाना चाहिए कहते हैं कि रसोई रसोई में चूल्हा होने के कारण अग्नि का मुख्य केंद्र माना जाता है, जिसकी वजह से इसका प्रतिबिंब बनना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है| 

दवा

बहुत सारे लोगों की आदतें होती है समान को सही जगह पर न रखकर इधर-उधर रखने की कई लोग दवा को किचन में ही बच्चों को पिलाकर रख देते हैं क्या आपको पता है यह बहुत बड़ी गलती है इससे नेगेटिविटी घर में बनने लगता है, इसलिए किचन में दवा कभी भी नहीं रखना चाहिए इससे बीमारियां कम नहीं बल्कि बढ़ जाती है| 

नमक

किचन में हमेशा नमक का डब्बा होना चाहिए इस नमक को समय पर बदलते रहना चाहिए कहते हैं कि नमक नकारात्मक ऊर्जा को घर से निकलती है और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है| 

स्टोर रूम

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बिना यूज का सामान है उसे किचन में साइड दवा के रख देते है जो की बहुत गलत है| इससे अन्नपूर्णा माता बहुत नाराज हो जाती है| 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |