आज हम आप लोगों को कुछ नए तरीके की रेसिपी बताने वाले हैं, यह रेसिपी है तो बहुत सिंपल लेकिन बहुत ही स्वादिष्ट होता है |
खासकर गांव में इसे लोग चावल के साथ बहुत पसंद करते हैं, और यह सचमुच चावल के साथ बहुत ही टेस्टी लगता है |
इसे बनाना बहुत ही आसान है, अगर आपको खाना बनाना नहीं भी आता है तब भी आप अगर एक बार इस रेसिपी को पूरा पढ़ लेंगे तो आसानी से बैंगन आलू बड़ी की सब्जी बनाकर फटाफट से बना लेंगे |
जब भी आपका मन प्याज – लहसुन वाली सब्जी खाने का ना करें, और आपको कुछ चटपटा और अलग टेस्ट की सब्जी खाने का करें तो आप बड़े ही आराम से इस तरह आलू बैगन की सब्जी को बनाकर सर्व कर सकते हैं |
तो चलिए देर न करते हुए फटाफट से इस रेसिपी के बारे में पूरी जानकारी में आपको स्टेप बाय स्टेप बताती हूँ |
I like your recipes because you make them like home and tell👌👌